Sunday, 23 April 2017

बैठक संपन्न। बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक

बैठक संपन्न।
बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक आज दिनांक 21/04/17 को प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजनन्दन शर्मा के अध्यक्षता मे संघ भवन मे हुआ ।पुरे बिहार राज्य  मे चल रहे हड़ताल की समीक्षा किया गया ।सभी जिले से आए रिपोर्ट के बाद तय हुआ कि हड़ताल सफलता के तरफ है ।हड़ताल दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है ।बैठक में 10शिक्षक संघ उपस्थित रहे ।हड़ताल में कुछ संघ के शामिल नहीं होने तथा बैठक मे शामिल नहीं होने पर खेद ब्यक्त किया ।ब्रजनन्दन शर्मा ने पुरन कुमार से फोन पर बात किया ।पुरन कुमार ने कहा शनिवार को राज्य कमिटी की बैठक कर हड़ताल पर निर्णय लेगे।सोमवार से पुरे बिहार मे शिक्षण कार्य ठप होगा ।बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ से जुड़े नियोजित शिक्षकों के नेता प्रेमचंद जी ने कहा पटना मे हड़ताल पर सभी नियोजित शिक्षक हैं ।इसके लिए प्राथमिक शिक्षक संघ के तरफ से सभी जिले मे पत्र भेजा जा रहा है ।सरकार भी हड़ताल से घबड़ाकर दमनात्मक कार्रवाई करने की पहल कर रही है ।जिससे डरने की जरूरत नहीं है ।

No comments:

Post a Comment

JPU   application form of PG session  CLICK 2018-20 / 2019-21